
सब तक एक्सप्रेस।
उन्नाव। जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बांगरमऊ के नौनिहालगंज मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय संजय पुत्र देवीदयाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। वह अपनी 38 वर्षीय पत्नी वंदना और दो बच्चों हर्ष व खुशी के साथ रहता था। उसकी मां सियादुलारी पास ही दूसरे मकान में रहती हैं।
परिजनों ने बताया कि वंदना के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक संजय को था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार रात वंदना कथित रूप से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तभी संजय घर पहुंच गया। इसी बात को लेकर दोनों में तीखी कहासुनी हो गई।
आरोप है कि रात भर चले विवाद के बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे संजय ने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह दूसरे कमरे में गया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना के समय घर में मौजूद दोनों बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। बच्चों की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां सियादुलारी की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तबाह कर दिया, बल्कि दो मासूम बच्चों से माता-पिता का साया भी छीन लिया है। इलाके में घटना को लेकर गहरा शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।



