
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य।सब तक एक्सप्रेस।
फतेहपुर। माघ मेला–2026 और मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज (संगम) में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) ज्योति नारायण ने फतेहपुर पहुंचकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एडीजी ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान पर्वों को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन और ट्रैफिक मैनेजमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
इसके बाद एडीजी ने अधिकारियों के साथ थाना खागा क्षेत्र के नवीन मंडी, कोतवाली नगर क्षेत्र के मदारीपुर मोड़ स्थित वाहन पार्किंग (होल्डिंग एरिया) और लखनऊ बाईपास पर लागू रूट डायवर्जन का स्थलीय निरीक्षण किया।
पुलिस लाइन आगमन पर उन्हें गार्द द्वारा सलामी दी गई। गेस्ट हाउस में हुई एक अन्य बैठक में राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शमहेन्द्र पाल सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।



