
सतीश पाण्डेय।सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के नेता संदीप मिश्र ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार को अन्नदाताओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद में डीएपी खाद समय पर न मिलने और “मोन्था” जैसे तूफान का सामना करने के बावजूद किसानों ने धान की अच्छी पैदावार की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है।
संदीप मिश्र ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद में लगभग 1 लाख 20 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, जबकि इस वर्ष बेहतर पैदावार के बावजूद मात्र लगभग 1 लाख 3 हजार मीट्रिक टन खरीद दर्शाई जा रही है, वह भी मिलरों और उनके बिचौलियों को मिलाकर। उन्होंने आरोप लगाया कि अब सरकार और कुछ संवेदनहीन अधिकारियों व नेताओं द्वारा जनपद में धान खरीद बंद करने का आदेश पारित कर दिया गया है, जो किसानों के साथ खुला अन्याय है।
उन्होंने कहा कि लगातार किसानों के फोन आ रहे हैं कि अब वे अपना धान कहां बेचें। सरकारी खरीद बंद होने से किसानों को मजबूरन बिचौलियों और राइस मिलरों को औने-पौने दाम पर फसल बेचनी पड़ेगी, जिससे उन्हें भारी नुकसान होगा और मुनाफा केवल व्यापारियों को मिलेगा।
संदीप मिश्र ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकारी धान खरीद दोबारा शुरू नहीं की गई तो किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



