लाइव कॉन्सर्ट में हर हद पार कर गए Honey Singh, दिया बेहद शर्मनाक बयान; लोगों ने लगाई जमकर फटकार

Honey Singh Concert Controversy: इन दिने हनी सिंह के गाने आ रहे हैं तो वहीं कॉन्सर्ट्स में भी हनी का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। हाल ही में हनी सिंह ने दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट्स में मर्यादाओं की सारी सीमाओं को लांघकर एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद अब विवाद हो गया है।

HighLights
- दिल्ली के कॉन्सर्ट में बिगड़े हनीं सिंह के बोल
- भरी महफिल में दिया शर्मनाक बयान
- सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
जाने-माने सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने गानों से फैंस के दिलों पर फिर से छा गए हैं। बीच में कुछ सालों तक गायब रहने वाले हनी सिंह अब फिर से धमाका कर रहे हैं। बैक टू बैक हनी के गाने आ रहे हैं तो वहीं कॉन्सर्ट्स में भी हनी का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। अब लीजिए हनी सिंह विवादों के घेरे में फिर से आ गए हैं। क्या है ये पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।
कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की ‘गंदी बात’
दरअसल फिलहाल हर तरफ कॉन्सर्ट्स (Live Concert) का सीजन चल रहा है। अलग-अलग शहरों मं सिंगर्स कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं और इसी में नाम आया हनी सिंह का, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में एक कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट में हनी (honey singh concert) आए तो यहां उन्होंने दिल्ली की जनता के सामने सारी हदें ही पार कर दीं।
हनी सिंह ने यहां ऐसा कुछ कहा, जिस पर अब जमकर बवाल बचा हुआ है। दरअसल हनी कॉन्सर्ट के दौरान ही दिल्ली की जनता को ये कहते नजर आए कि, देखो दिल्ली में ठंड है और ऐसे मौसम में कार में #$% करने का मजा ही कुछ और है। इसके बाद उन्होंने कुछ और बातें भी कहीं और एक गाली और अपशब्द का इस्तेमाल भी किया। हनी ने ऐसी बातें कही हैं कि हम उन्हें यहा लिख भी नहीं सकते हैं। हनी के इस बयान के बाद उनकी एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है।
लोगों के निशाने पर आए हनी सिंह
हनी सिंह की ये क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों ने उनकी क्लास लगा दी और कहा कि आखिरकार उन्हें ऐसे अपशब्द बोलने की क्या जरूरत है। एक यूजर ने लिखा कि, बुड्ढा सठिया गया है तो एक यूजर ने कहा कि फिर से नशे करने लगे, तो कोई ये कह रहा है कि आखिर हनी जैसे कलाकारों को ऐसे बयान देने की क्या जरूरत है।
लोगों के निशाने पर आने के बाद हनी सिंह ने तो फिलहाल पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन हां उनकी क्लिप के चलते सोशल मीडिया पर अब वो जरूर चर्चा में हैं और लोगों की ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हनी सिंह ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी कई बार हनी अपने गानों से विवादों में रह चुके हैं।



