
सब तक एक्सप्रेस।
माघ मेला/लखनऊ। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने माघ मेला क्षेत्र में आस्था की डुबकी लगाई और साथ ही श्रद्धालुओं से मतदाता बनने का आह्वान किया।
उन्होंने पंडितों के साथ बैठकर श्रद्धालुओं को चंदन लगाते हुए कहा कि जो नागरिक 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या उससे पहले कर लेंगे, वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। उन्होंने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि स्नान-ध्यान और पूजा के बाद अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर अपना, अपने परिवार और परिचितों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि जिन युवाओं-युवतियों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाएं। यदि किसी मृतक या स्थानांतरित व्यक्ति का नाम सूची में है तो उस पर आपत्ति दर्ज कराएं। वहीं, नाम, संबंध, पता या मोबाइल नंबर में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर फॉर्म-8 भरकर सुधार कराने की भी अपील की।
इस राष्ट्रसेवा कार्य में राम जी केसरवानी, विनोद केसरवानी, हरमनजी सिंह, पंकज शर्मा, करण, सौरभ सहित कई स्वयंसेवक और राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे और लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि “हर वोट जरूरी है” और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए।



