प्रशासनिक अधिकारियों की बाइट पर रोक से नाराज़ मीडिया, पीआईबी कार्यक्रम का किया बहिष्कार
जिला प्रशासन के रवैये के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया एकजुट, सहयोगात्मक नीति की मांग

ब्यूरो चीफ, उमरिया: राहुल
उमरिया। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी विषय पर शासन का पक्ष रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो बाइट देने से मना किए जाने के बाद जिले का इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया आक्रोशित हो गया है। मीडिया संगठनों का कहना है कि खबरों में निष्पक्षता बनाए रखने और आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों की बाइट बेहद जरूरी होती है।
इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, भोपाल द्वारा उमरिया में आयोजित मीडिया वार्तालाप कार्यक्रम का जिले के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया समूह ने बहिष्कार कर दिया। मीडिया प्रतिनिधियों का आरोप है कि जब प्रशासन संवाद से ही पीछे हट जाएगा तो जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना मुश्किल हो जाएगा।
मीडिया संगठनों ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य टकराव नहीं बल्कि स्वस्थ संवाद और सहयोग है, जिससे शासन-प्रशासन की नीतियां और जनसमस्याएं सही रूप में जनता तक पहुंच सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन भविष्य में सहयोगात्मक रवैया अपनाएगा और मीडिया को आवश्यक सूचनाएं व बाइट उपलब्ध कराएगा।



