बालागंज बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने का संकल्प, ट्रेडर्स सेमिनार में व्यापारियों को मिला व्यावहारिक मार्गदर्शन
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजन, ई-कॉमर्स, फाइनेंस और साइबर सुरक्षा पर हुआ मंथन

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने और ग्राहकों को पुनः बाजारों की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को बालागंज-ठाकुरगंज क्षेत्र में “ट्रेडर्स सेमिनार” का आयोजन किया गया। जल निगम रोड स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस सेमिनार में बालागंज बाजार को “स्मार्ट बाजार” बनाने का संकल्प लिया गया।
सेमिनार में फाइनेंस, स्मार्ट ट्रेडिंग, स्मार्ट मार्केट, एमएसएमई, सिबिल स्कोर, सेल्फ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, क्लस्टर परचेसिंग, व्यापारी सुरक्षा एवं साइबर क्राइम जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजकों ने बताया कि राजधानी के अन्य बाजारों में भी इसी प्रकार के ट्रेडर्स सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों से अपने बच्चों को स्टार्टअप से जोड़ने और स्वयं भी उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी यदि अपने द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों का उद्योग स्थापित करें तो नए अवसर सृजित होंगे, जिसमें आदर्श व्यापार मंडल हर संभव सहयोग करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने अनेक चुनौतियां हैं, लेकिन समाधान के लिए स्मार्ट मार्केट और स्मार्ट ट्रेडिंग को अपनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स और मॉल कल्चर से हटकर अब ग्राहक गुणवत्ता और भरोसे को महत्व देने लगे हैं, जिसे पारंपरिक व्यापारी अवसर के रूप में लें। बाजारों में कार्निवल, सामूहिक लकी ड्रॉ और छूट योजनाओं के जरिए ग्राहकों को दोबारा बाजारों की ओर मोड़ा जा सकता है।
उन्होंने व्यापारियों को बैंकिंग और फाइनेंस को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि नियमित बैंक लेन-देन, सही आयकर विवरण और बेहतर सिबिल स्कोर से ऋण प्राप्त करना आसान हो जाता है। “कागज में अमीर होना भी आज के समय की आवश्यकता है,” उन्होंने कहा।
साइबर क्राइम पर बोलते हुए बालागंज चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार और सब-इंस्पेक्टर अंकुर सिंह ने व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की स्थिति में पहले चार घंटे बेहद अहम होते हैं और तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत करनी चाहिए। अनजान वीडियो कॉल न उठाने, संदिग्ध लिंक न खोलने और मजबूत पासवर्ड रखने की भी सलाह दी गई।
नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने एमएसएमई योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि नगर उपाध्यक्ष परवेश जैन ने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से डिजिटल शोरूम बनाने, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और जेम पोर्टल पर व्यापार करने के तरीके समझाए।
सेमिनार में बालागंज-ठाकुरगंज इकाई के चेयरमैन संजय जैन, अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री नवनीत दीक्षित, महामंत्री ज्ञान द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मोनू यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सहित अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने बालागंज बाजार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त “स्मार्ट बाजार” बनाने और संगठित होकर व्यापार को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया।
सब तक एक्सप्रेस



