दिल्लीराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

पति की मारपीट से परेशान महिला बनी ‘फर्जी पुलिसकर्मी’, सहारनपुर में पकड़ी गई

सहारनपुर। देवबंद में एक अजीब घटना सामने आई है। पति की मारपीट से तंग आकर एक महिला ‘फर्जी पुलिसकर्मी’ बन गई। उसने वर्दी खरीदकर पहन ली और खुद को पुलिसकर्मी बताने लगी। उसने अपने पति को कह दिया कि उसकी पुलिस में नौकरी लग गई है। इसके बाद पति ने उसकी पिटाई बंद कर दी और महिला बाहर के लोगों पर भी रौब जमाने लगी।

महिला रोज वर्दी पहन कर सुबह निकल जाती और शाम को घर आती

महिला का नाम पूजा है। वह हर रोज वर्दी पहनकर घर से निकलती और शाम को लौटती। उसके पति और मोहल्ले के लोग उसे पुलिसकर्मी मानने लगे थे। लेकिन जब एक दिन पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह वर्दी में मंदिर जाती दिखी तो पुलिस को शक हुआ।

वीडियो देखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बुधवार को पूजा को देवबंद इलाके में वर्दी पहने हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह असली पुलिसकर्मी नहीं है और वर्दी पहनने का नाटक सिर्फ अपने पति और लोगों से डराने के लिए कर रही थी।

 

महिला का पति है शराब का आदी, महिला बनी ‘फर्जी पुलिसकर्मी’

पूजा ने बताया कि उसका पति शिवचरण नशे का आदी है और उसे मारता-पीटता था। इसी से परेशान होकर उसने खाकी कपड़ा खरीदा और उससे पुलिस की वर्दी सिलवाई। वर्दी देखकर उसका पति डर गया और उसने मारपीट बंद कर दी। लेकिन बाद में जब वह रौब जमाने लगी और लोग उसे पुलिसवाली समझने लगे तब मामला बिगड़ गया।

पति का आरोप पत्नी झूठ बोल रही

पति शिवचरण ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी झूठ बोल रही है और उसे बदनाम कर रही है। उसने कहा कि पत्नी कई बार उसे थाने में शिकायत करके फंसाती थी और खुद कई दिनों तक घर से गायब रहती थी। पुलिस ने पूजा के पास से यूपी पुलिस का बैज और वर्दी बरामद किया है। गुरुवार को उसे जमानत मिल गई। लेकिन यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button