बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को मिली खास भेंट – बच्चियों ने बनाई स्केच पेंटिंग
महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की बेटियों की अनूठी पहल को मिला खूब सराहना

वाराणसी / सैदपुर, उत्तर प्रदेश
🗓️ 18 जुलाई 2025
✍️ रिपोर्ट: न्यूज़ डेस्क, सब तक एक्सप्रेस
वाराणसी में आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक हृदयस्पर्शी दृश्य देखने को मिला, जब महिला सशक्तिकरण सेवा समिति, सैदपुर से जुड़ी दो उभरती कलाकार बेटियों शिवानी साहनी और सीमरन ने बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की सुंदर स्केच पेंटिंग तैयार कर उन्हें भेंट की।
🎁 इस विशेष भेंट को पाकर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भावुक हो गईं और बच्चियों के हुनर की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें ढेरों आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण सेवा समिति के प्रबंधक, मास्टर ऑफ आर्ट शरद गोस्वामी ने भी बच्चियों को बधाई देते हुए कहा:
“हमारी संस्था का उद्देश्य है कि हर महिला और बच्ची अपने अंदर छिपे हुनर को पहचाने और उसे समाज के सामने प्रस्तुत करे।”
🎯 उन्होंने बताया कि संस्था अब तक हजारों महिलाओं को कला, सिलाई, ब्यूटी, पेंटिंग, मेंहदी कला, कंप्यूटर शिक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुकी है। संस्था की बदौलत आज अनेक महिलाएं न केवल अपने पैरों पर खड़ी हैं बल्कि अपने परिवार का आर्थिक सहारा भी बन चुकी हैं।
👧🏻 शिवानी और सीमरन जैसे प्रतिभाशाली बच्चियों की यह उपलब्धि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समाज को यह संदेश देती है कि यदि अवसर मिले तो ग्रामीण बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकती हैं।
📸 कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो जल्द ही “सब तक एक्सप्रेस” के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित की जाएंगी।
📲 जुड़ें @SabTakExpress के साथ – जहां मिलती है असली ज़मीन से जुड़ी आवाज़।