अवैध निर्माण पर कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन, दो महीने से शिकायतों के बावजूद खामोशी

जयपुर, राजस्थान | सब तक एक्सप्रेस
राजधानी जयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासनिक निष्क्रियता एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गांधी विहार, खो नागोरियान स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में बन रहा एक अवैध मकान पिछले दो महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों और मीडिया द्वारा बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद ना तो जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और ना ही नगर निगम ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है।
यह मकान ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन है, जहां नियमों के अनुसार किसी भी प्रकार का निजी निर्माण प्रतिबंधित है। जब इस मामले की जानकारी JDA को दी गई तो उनके अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दावा किया कि यह क्षेत्र नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है।
नगर निगम को दी गई कई शिकायतें
नगर निगम को इस अवैध निर्माण की जानकारी शिकायत संख्या 072538323572862 के तहत दी गई थी। स्थानीय निवासी अब तक लगभग 10 बार अलग-अलग माध्यमों से शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अब तक महज़ आश्वासन ही मिला है, कोई ठोस कार्यवाही नहीं।
नगर निगम ने केवल इतना कहा कि निर्माण का बेसमेंट अवैध है और उसी पर कार्रवाई होगी, लेकिन वह कार्रवाई भी अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इससे साफ झलकता है कि निगम और जेडीए के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर खींचतान का खामियाजा आम जनता और पर्यावरणीय नियमों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रशासनिक निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
यह मामला ना केवल कानून के उल्लंघन का है बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। जयपुर जैसे बड़े शहर में यदि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में खुलेआम अवैध निर्माण होते रहें और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहे, तो आम जनता का सिस्टम से भरोसा उठना स्वाभाविक है।
अब देखना यह होगा कि जयपुर नगर निगम और जेडीए इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कब तक सख्त कदम उठाते हैं या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।
—
📌 यदि आपके क्षेत्र में भी हो रहा है ऐसा कोई अतिक्रमण, तो हमें भेजें जानकारी – सब तक एक्सप्रेस पर हम उठाएंगे आपकी आवाज़।
(रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, जयपुर)