उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज

करकी माइनर से ऊंचडीह मार्ग का होगा चौड़ीकरण, विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया शिलान्यास

सोनभद्र जनपद के करमा विकास खंड अंतर्गत करकी माइनर से ऊंचडीह तक के संपर्क मार्ग को अब नई पहचान मिलने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने शुक्रवार को इस बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

यह मार्ग मीरजापुर-राबर्ट्सगंज मार्ग को घोरावल-राबर्ट्सगंज मार्ग से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क के निर्माण हेतु कुल 13.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। लगभग 10.5 किलोमीटर लंबा यह मार्ग पूर्व में 13 फीट चौड़ा था, जिसे अब बढ़ाकर 18 फीट किया जाएगा।

 

इस मार्ग पर स्थित बेलन नदी पर बना पुल हर वर्ष बारिश में बड़ी बाधा बनता है। पुल की ऊंचाई कम होने के कारण थोड़ी सी वर्षा में ही सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट जाता है। खासकर स्कूली बच्चों और कॉलेज जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस मार्ग के आस-पास डिग्री कॉलेज, आईटीआई, डी फार्मा, बीटीसी कॉलेज और इंटर कॉलेज सहित कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं, जिनके लिए यह मार्ग जीवनरेखा की तरह है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुल की ऊंचाई भी बढ़ाई जाए ताकि इस सड़क की उपयोगिता वर्षभर बनी रहे।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य, कृष्णा पटेल, राम अवध मौर्य, संतोष मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत पर खुशी जताई और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button