सोनभद्र कचहरी परिसर में छोटे मूल्य के न्यायिक टिकटों की किल्लत, वादकारियों और अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी

सोनभद्र।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक अहम बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कचहरी परिसर की अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई, विशेषकर न्यायालय में उपयोग होने वाले छोटे मूल्य के टिकटों की अनुपलब्धता को लेकर अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में एक और दो रुपए के टिकटों की आवश्यकता नियमित रूप से होती है, लेकिन कोषागार और स्टांप विक्रेताओं के पास यह टिकट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं को विवश होकर पांच या दस रुपए के बड़े मूल्य के टिकट का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा एडवोकेट ने भी चिंता जताते हुए कहा कि नॉन ज्यूडिशियल दस रुपए के स्टांप पेपर की अनुपलब्धता के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश शपथ पत्र इसी मूल्य के स्टांप पर तैयार किए जाते हैं, लेकिन स्टांप न होने के कारण वादकारी ऊंची दरों पर स्टांप खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कोषागार में शीघ्र ही छोटे मूल्य के टिकट और स्टांप पेपर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक का संचालन अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने किया। बैठक में बार एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित रहे और समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
यह मुद्दा न्यायिक प्रक्रिया की सुचारुता से जुड़ा है, जिसे लेकर अधिवक्ता समुदाय में रोष व्याप्त है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।