टॉप न्यूज

वरिष्ठ नागरिक परिषद का स्थापना दिवस उल्लासपूर्वक संपन्न

सब तक एक्सप्रेस | संवाददाता – सुनील कुमार, उदयपुर

वरिष्ठ नागरिक परिषद, उदयपुर ने अपना आठवां स्थापना दिवस विज्ञान समिति के मेरी क्यूरी सभागार में उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार व दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात श्रीमती मंजू मेहता ने “नमस्कार मंत्र” पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

अध्यक्ष महेंद्र मेहता ने बताया कि परिषद की स्थापना 2018 में हुई थी और अब इसमें 140 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। महावीर प्रसाद जैन ने वार्षिक प्रतिवेदन में बताया कि वर्ष भर स्नेह मिलन, पिकनिक, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का सफल आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में 80 वर्ष पार कर चुके 8 वरिष्ठजनों, स्वर्ण जयंती मना रहे 4 दंपतियों और विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी, शॉल व माला से अभिनंदन किया गया। राज्य स्तरीय उपलब्धियों के लिए राजेन्द्र सिंघवी व महावीर जैन को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. प्रेम सुमन जैन ने कथा शैली में जीवन मूल्यों की सीख दी और कहा, “संकल्प शक्ति से हर व्यक्ति शून्य से शिखर तक पहुंच सकता है।” मंच पर प्रो. उमाशंकर शर्मा, ओपी सोनी, एमपी जैन, आरपी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा गीत, नृत्य व समूह प्रस्तुति से माहौल संगीतमय हो गया। डॉ. प्रभा रानी गुप्ता ने संचालन करते हुए “अग्निपथ है सारा जीवन” शीर्षक कविता सुनाई।

कार्यक्रम का समापन नरेंद्र जोशी के आभार वक्तव्य, राष्ट्रगान और स्वरुचि भोज के साथ हुआ।

📌 समाचारों के लिए जुड़े रहिए – सब तक एक्सप्रेस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button