राजमणि दीदी नीलमानंद के 73वें जन्मदिवस पर 73 हज़ार पौधारोपण का संकल्प, दुद्धी में निकाली गई जागरूकता रैली

दुद्धी, सोनभद्र। शिवशिष्य परिवार, दुद्धी द्वारा प्रथम शिवशिष्या राजमणि दीदी नीलमानंद के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए 73 हजार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर से काली मंदिर तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों शिवशिष्य हाथों में पौधे और स्लोगन तख्तियों के साथ जनजागरूकता फैलाने निकले।
रैली के दौरान “सांसें हो रही हैं कम, आओ वृक्ष लगाएं हम” और “धरती माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार” जैसे नारों के माध्यम से लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की गई।
यह पौधारोपण अभियान 20 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिवशिष्य परिवार के सदस्यों ने बताया कि दिवंगत गुरु ब्रह्मलीन श्री साहब हरिंद्र आनंद के निर्देशन में पूर्व में भी इसी प्रकार के पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। राजमणि दीदी को प्रकृति से विशेष लगाव था और वे जीवन भर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करती रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “पौधे सिर्फ लगाने नहीं हैं, बल्कि उन्हें बच्चों की तरह पालना भी आवश्यक है। पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और ऑक्सीजन का प्रमुख स्रोत हैं। अगर हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का संकल्प ले, तो हम कई प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री की “एक पेड़ मां के नाम” योजना का भी उल्लेख करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में शिवशिष्य परिवार के अनेक कार्यकर्ता जैसे कैलाश गुप्ता (एडवोकेट), अनिल गुप्ता, भोला, शिवकुमार, रामानुज दुबे, सीताराम, विकास, गुरुभाई बसंती देवी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में गुरुभाई विकास ने जानकारी दी कि 27 जुलाई को दीदी नीलमानंद का जन्मदिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें वृक्ष संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा।
—