जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ, वाराणसी द्वारा निकाली गई 40वीं पदयात्रा, श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता निभाई

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “जय मां अदलपुरा पदयात्रा समिति भैरवनाथ” द्वारा आयोजित माता अदलपुरा धाम पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया। यह पदयात्रा अपनी 40 वर्षों की निरंतर परंपरा को कायम रखते हुए श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुई।
पदयात्रा की शुरुआत बीबी हटिया से हुई, जो भैरवनाथ, गोलघर, विश्वेश्वरगंज, मैदागिन होते हुए माता अदलपुरा धाम तक पहुंची। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विशेश्वरगंज भैरवनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा को शुभारंभ कराया।
पदयात्रा के संस्थापक चमनलाल वर्मा एवं उनके सहयोगी गण पिछले 40 वर्षों से इस आयोजन को निरंतर भावपूर्वक करते आ रहे हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने पदयात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह जलपान एवं विश्राम की व्यवस्थाएं की गई थीं। धाम पहुंचने के पश्चात मां अदलपुरा की पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस संपूर्ण यात्रा में जिन प्रमुख श्रद्धालुओं और सहयोगियों ने सक्रिय सहभागिता की, उनमें बसंत लाल वर्मा, योगेश वर्मा, टिंकू वर्मा, अजय सिंह, गुड्डू गुरुजी, घनश्याम सेठ, कुलदीप वर्मा, रोहित सेठ, राहुल चौरसिया, आयुष सेठ, अर्क पांडे, मोहित सेठ, आर्यन पांडे सहित अनेक नाम सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम का संचालन शरद वर्मा द्वारा किया गया। यात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं ने संकल्प लिया कि अगले वर्ष सावन के दूसरे शनिवार को इससे भी भव्य और अधिक श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी।