टॉप न्यूजधार्मिक

सावन की रिमझिम फुहारों संग नर्सेज ने मनाया पिकनिक और सावन महोत्सव, भक्ति और उल्लास से गूंजा कटार महादेव

उदयपुर, राजस्थान। सावन की हरियाली और रिमझिम बारिश के बीच राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा आयोजित पिकनिक एवं सावन महोत्सव का आयोजन कटार महादेव में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष पवन कुमार, दानाध्यक्ष प्रवीण चरपोटा एवं संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया के मार्गदर्शन में किया गया।

सुबह बस और कारों के काफिले के साथ लगभग 120 नर्सेज सदस्यों ने भक्ति भजनों के साथ बड़वासन माता के दर्शन कर कटार महादेव की ओर प्रस्थान किया। वहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने आक, धतूरा, बिल्वपत्र, केसर व जलाभिषेक के साथ भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की।

कटार महादेव की हरी-भरी वादियाँ, पहाड़ियाँ और बहती नदी की प्राकृतिक छटा में सभी ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिया। रिमझिम फुहारों के बीच पहाड़ियों से टकराते बादलों का दृश्य बेहद मनमोहक रहा। सभी ने इस अद्भुत वातावरण में फोटोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स भी बनाई।

भजन गायक सुरेंद्र शर्मा ने हारमोनियम पर एक से बढ़कर एक सावन गीत प्रस्तुत किए—”बांस की बांसुरी वालो घणो इतरावे”, “सांवरिया सेठ दे दे थारो भरियो भंडार”, और “छोटी छोटी गईया छोटो सो मेरो मदन गोपाल” जैसे भजनों पर महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नृत्य किया।

योगेश उपाध्याय ने भक्ति गीतों के साथ फ़िल्मी गीतों को जोड़कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। पवन कुमार ने भी पुराने फ़िल्मी गीतों से लोगों का मन मोह लिया।

वर्णमाला जैन, गायत्री जड़िया, कृतिका दवे, सुनीता सिंह, शकीला अंसारी, अर्चना भाटी, तारा राजपूत, रेखा चौहान, ओमप्रकाश खंडेलवाल, दिनेश सिसोदिया, राजेंद्र जोशी सहित सभी सदस्यों ने पूरे मनोयोग से आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक हेमंत आमेटा, रमेश मीणा, संतोष परमार और नरेश पूर्बिया ने आयोजन को सुंदर ढंग से सम्पन्न किया। ललित गंधर्व की बेहतरीन फोटोग्राफी और रील निर्माण ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

सभी प्रतिभागियों ने खीर, मालपुआ जैसे पारंपरिक सावनी व्यंजनों का स्वाद भी लिया।

इस भक्ति और उल्लास से भरे आयोजन में नर्सिंग अधीक्षक गीता आहारी, ओमप्रकाश पालीवाल, डॉ रणजीत बैरवा, शारदा गरासिया, मोहनलाल सालवी, पुष्पा भाटी, अभिलाषा, गुड्डी खटीक, देवीलाल शर्मा, निर्मला सोलंकी, हेमलता गंधर्व सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए और इस सावन उत्सव को यादगार बना दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button