सावन के दूसरे सोमवार को गूंजे “हर हर महादेव” के जयकारे, लगातार ग्यारहवें दिन हुआ रुद्राभिषेक पूजन

सोनभद्र।
श्रावण मास के पवित्र अवसर पर रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम के शिव मंदिर में लगातार ग्यारहवें दिन श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक पूजन कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धा और आस्था का भावपूर्ण संगम मंदिर परिसर में देखने को मिला।
पूजन का संचालन आचार्य कौशल तिवारी द्वारा विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया गया। श्रद्धालुओं ने दूध, गंगाजल और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक किया।
इस अवसर पर शिव शक्ति महिला मंडल एवं भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में लगातार रुद्राभिषेक पूजन जारी रखने की जानकारी दी गई।
👉 भिक्षुक भिखारी रमाशंकर गिरी उर्फ जंगली बाबा ने बताया कि सावन भर प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की सहभागिता से यह अनुष्ठान चलता रहेगा।
👉 जानकारी के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार को 35 श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक में भाग लिया।
पूजन उपरांत शिव महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूल, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव की आराधना की।
—
🕉️ “शिव की कृपा से मिलता है मोक्ष का मार्ग” — श्रद्धालुओं में दिखा अपार उत्साह