आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस मनाने को लेकर योग साधकों की बैठक सम्पन्न, 4 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित होगा

सोनभद्र।
रविवार को रॉबर्ट्सगंज मंडी समिति में पतंजलि योग समिति सोनभद्र के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस आगामी 4 अगस्त को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने आयोजन की रूपरेखा साझा की।
उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को प्रातः 4:45 बजे से 6:45 बजे तक सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार, कचहरी परिसर में यह आयोजन संपन्न होगा, जिसमें जिलेभर से योग साधकों व पदाधिकारियों की सहभागिता रहेगी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि आयोजन के अवसर पर कार्यकर्ता समागम एवं सहभोज कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मंडी योग समिति रॉबर्ट्सगंज की ओर से नगर के संरक्षक, संयोजक, पदाधिकारी, कक्षा प्रमुख योग शिक्षकों एवं नियमित साधकों को सहभोज कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,प्रदेश प्रभारी दुर्गेश योगी,भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी संदेश योगी,राज्य कार्यकारिणी सदस्य धीरज,भदोही के जिला प्रभारी सुरेश
सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
अंत में दयानंद मौर्य द्वारा एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
🧘♂️ योग के माध्यम से स्वास्थ्य और संस्कृति के संरक्षण हेतु पतंजलि परिवार प्रतिबद्ध