
सब तक एक्सप्रेस | जयपुर ब्यूरो
जयपुर। गुहाला क्षेत्रीय नागरिक संस्थान, जयपुर द्वारा पापड़ के हनुमान जी मंदिर, विद्याधर नगर में भव्य स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुहाला क्षेत्र के सरकारी उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों एवं समाजहित में योगदान देने वाले भामाशाहों का संस्था की ओर से सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया।
समारोह के पश्चात सभी आमंत्रितों के लिए सामूहिक भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 नागरिकों ने प्रसादी ग्रहण की और आपसी मेल-जोल का आनंद लिया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. बनवारी लाल नाटिया ने जानकारी दी कि यह संस्थान का तीसरा स्नेह मिलन समारोह था। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गुहाला, डेहरा एवं नरसिंहपुरी पंचायत के जयपुर प्रवासी नागरिकों को एक मंच पर लाना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा ग्राम विकास में सक्रिय सहयोग करना है।
समारोह में बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक उपस्थित रहे और आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के मंत्री मनीष गोयल, संयोजक ओम सिंह, सम्मान समारोह आयोजक मुकेश नायक, कोषाध्यक्ष महेश जांगिड़, उपाध्यक्ष करण सिंह, संरक्षक मथुरा प्रसाद मोदी, अमी लाल मेहरिया, अतर सिंह तथा एंकर लोकेश अग्रवाल सहित डॉ. गंगाराम सैनी, डॉ. रजनीश शर्मा, राजेश शर्मा, महेश भाऊका, रूप सिंह शेखावत, राजेश चौरासिया, राजु सुखावाला आदि का सराहनीय योगदान रहा।
यह आयोजन न केवल आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक सहयोग एवं गांव से जुड़ेपन की मिसाल भी प्रस्तुत की।
सब तक एक्सप्रेस से जुड़ें, ऐसे ही सामाजिक आयोजनों और सामूहिक प्रयासों की प्रेरणास्पद खबरों के लिए।