किसानों व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने घोरावल तहसील पर दिया ज्ञापन

सब तक एक्सप्रेस | घोरावल, सोनभद्र
प्रदेश में किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को घोरावल तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ व महासचिव इनामुल हक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर किसान और व्यापार विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसे एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके पेशकार/स्टेनो को सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें और मुद्दे निम्नलिखित रहीं:
डीएपी और अन्य खादों की घोर किल्लत: किसानों को खेती के लिए जरूरी खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे वे बेहद परेशान हैं।
यूरिया खाद की कालाबाजारी: सहकारी व निजी दुकानों पर यूरिया की किल्लत और महंगाई ने किसानों को गर्मी में लाइन लगाकर दोगुने दामों पर खरीदने को मजबूर किया है।
क्रय केंद्र की आवश्यकता: ग्राम घुवास में बना साघन सहकारी समिति का भवन तैयार है, लेकिन उसमें अब तक क्रय केंद्र नहीं खोला गया है, जिससे किसानों को असुविधा हो रही है।
बिजली आपूर्ति में बाधा: ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार की 24 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा केवल दिखावा है। सिंचाई के लिए बिजली की कमी से किसान बेहद प्रभावित हैं।
जरजर पुल व आवागमन की समस्या: घोरावल से मीरजापुर मार्ग पर बकहर नदी पर बना पुल जर्जर अवस्था में है और बाढ़ के समय आवागमन में भारी दिक्कत होती है। इससे कांवड़ यात्रा में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
कांग्रेस नेताओं ने संबंधित विभागों से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ और महासचिव इनामुल हक अंसारी के साथ-साथ पूर्व एनएसयूआई नेता राघवेंद्र नारायण, आशुतोष दूबे, सेराज हुसैन, विनोद तिवारी, लल्लू पांडेय, राजबली पांडेय, गोविंद पांडेय, फखरे आलम, सलमान, मुहम्मद हनीफ, अंशु, राहुल पटेल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस आपके जनहित से जुड़ी खबरों को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है।