भारतीय सेना को मिला अपाचे हेलीकॉप्टरों का दम, अमेरिका से पहली खेप भारत पहुंची

सब तक एक्सप्रेस | डिफेंस डेस्क
भारतीय सेना की ताकत में आज एक और ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई, जब अमेरिका से अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारत पहुंची। यह अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर सेना की हवाई मारक क्षमता को नए आयाम देगा।
अपाचे हेलीकॉप्टर, जिसे दुनिया का सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है, अब भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गया है। इन हेलीकॉप्टरों में उन्नत हथियार प्रणाली, अत्याधुनिक सेंसर, और ऑल वेदर ऑपरेशन (सभी मौसमों में संचालन) की क्षमता है, जो किसी भी दुश्मन पर तेज, सटीक और घातक वार करने में सक्षम है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अपाचे हेलीकॉप्टरों की यह पहली खेप सीमा सुरक्षा, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और युद्ध के हालात में रणनीतिक बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। यह कदम भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता और आधुनिक तकनीक से लैस सेना की दिशा में एक मजबूत पहल है।
गौरतलब है कि भारत ने अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौते के तहत 22 अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के लिए पहले ही मंगवाए हैं, और अब सेना के लिए भी अलग से 6 अपाचे हेलीकॉप्टरों की डील की गई थी, जिसकी पहली खेप अब भारत पहुंच चुकी है।
यह हेलीकॉप्टर न केवल दुश्मन के ठिकानों को निशाना बना सकते हैं, बल्कि सटीक लक्ष्यभेदन, रात में मिशन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उड़ान जैसी क्षमताओं से भी लैस हैं।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह शामिलीकरण “भारतीय सेना की हवाई मारक क्षमताओं को निर्णायक रूप से बढ़ाएगा।”