
सब तक एक्सप्रेस | नई दिल्ली ब्यूरो
आज संसद भवन परिसर में INDIA गठबंधन (Indian National Developmental Inclusive Alliance) के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने संसद के मौजूदा सत्र और देश की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तथा गठबंधन में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संसद के भीतर विपक्ष की एकजुटता बनाए रखने और सरकार की नीतियों के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की स्थिति, संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही विपक्षी दलों ने संसद के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने का संकल्प दोहराया।
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया को बताया, “INDIA गठबंधन की यह बैठक सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने और संसद में समवेत स्वर में जनहित की बात रखने के लिए आयोजित की गई थी।”
राहुल गांधी ने भी इस अवसर पर कहा कि “हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हैं और जनता के सवालों को हर हाल में उठाते रहेंगे।”
गठबंधन के सूत्रों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे समन्वयक बैठकें नियमित रूप से होती रहेंगी, ताकि विपक्षी एकता को और मजबूत किया जा सके।