UPCAR स्थापना दिवस पर लखनऊ में राष्ट्रीय संगोष्ठी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

सब तक एक्सप्रेस | रिपोर्ट: योगेश पांडेय | लखनऊ
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, देश भी समृद्ध नहीं हो सकता।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कृषि एवं अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया और यूपी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस विजन को दोहराया जिसमें वे कहते हैं कि “अन्नदाता के चेहरे पर खुशहाली तभी आएगी, जब उसकी लागत घटे और उत्पादन बढ़े।” इसी सोच के साथ उत्तर प्रदेश सरकार विजन-2047 को लेकर वृहद योजना के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कृषि तकनीकों, जैविक खेती, बीज अनुसंधान और जल प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विचार साझा किए। संगोष्ठी में राज्यभर से वैज्ञानिक, कृषि विशेषज्ञ, छात्र और किसान प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPCAR के सभी वैज्ञानिकों व सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी और कहा कि “उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।”
सब तक एक्सप्रेस परिवार की ओर से सम्मानित सभी वैज्ञानिकों और सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं।