मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय

भोपाल, 22 जुलाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विकास, जनकल्याण, सार्वजनिक सेवाओं की सुगमता और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई तथा कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का मूल उद्देश्य “जन-जन तक विकास” की सोच को साकार करना है। उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाढ़ राहत कार्य, अधोसंरचना विकास तथा निवेश संवर्धन संबंधी विषयों पर फैसले लिए गए।
बैठक में मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार द्वारा लिए गए ये निर्णय प्रदेश की प्रगति को गति देने के साथ ही नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #CabinetMeeting #जनकल्याण #प्रदेशविकास #सबतकएक्सप्रेस