लगातार बारहवें दिन शिव मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक, 18 श्रद्धालुओं ने किया पूजन

- हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
- भिखारी बाबा आश्रम, रामगढ़ कसारी में हो रहा आयोजन
सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम के शिव मंदिर में सावन माह के उपलक्ष्य में चल रहे रुद्राभिषेक पूजन का आज बारहवां दिन रहा। मंगलवार को 18 श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक पूजन किया। पूरे मंदिर परिसर में “हर हर महादेव” के जयकारों की गूंज सुनाई दी और भक्तिभाव से वातावरण सराबोर हो गया।
इस अवसर पर समाजसेवी रूपेश केसरी, पिंकी केसरी, धर्मेंद्र शर्मा, आस्था शर्मा, ओमप्रकाश केसरी, किरन केसरी, मनोज केसरी, सुनीता केसरी, विनोद केसरी, मनोरमा केसरी, मीरा केसरी, ज्योति केसरी, संध्या केसरी, परी केसरी, रामबाबू मोदनवाल, किरन मोदनवाल, उर्मिला देवी, विनीता गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, करुणा सिंह, लकी केसरी, सहित कई श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ दूध एवं गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया।
भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, शिव शक्ति महिला मंडल की उपाध्यक्ष खुशबू मौर्य, विमला देवी, कृष्णावती, व अन्य भक्तगण भी इस धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। पूजन का वैदिक संचालन आचार्य राधे कृष्ण तिवारी द्वारा किया गया।
भिक्षुक भिखारी रमाशंकर गिरी उर्फ जंगली बाबा ने बताया कि सावन भर प्रतिदिन रुद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
आरती पूजन में कालो देवी, हीरा, इन्द्रपति पांडेय महाराज, सुखराम महाराज, राजेंद्र महाराज, मुन्ना महाराज सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन में भक्ति और अनुशासन का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।