टॉप न्यूजराष्ट्रीयरोजगार

ई-श्रम कार्ड जागरूकता शिविर का सफल आयोजन, मदार पंचायत में 2 दिनों में 60 से अधिक पंजीकरण

रिपोर्टर: सुनील कुमार मिश्रा, बद्री (राजस्थान)
सब तक एक्सप्रेस

उदयपुर/मदार। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, जग विद्या ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत मदार के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत मदार में दो दिवसीय ई-श्रम कार्ड जागरूकता सह पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन सौरभ गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर श्री पुनीत गौतम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत मदार की प्रशासक श्रीमती लक्ष्मी देवी गमेती ने की।

रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम ने 21 व 22 जुलाई 2025 को आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों एवं केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड के लाभों, पात्रता और उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, नरेगा कर्मियों एवं पंचायती राज से जुड़े श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

ग्राम विकास अधिकारी ज्योति यादव ने पंचायत में संचालित विकासात्मक योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एलएसयूसी सदस्य गिरिराज माली ने विधिक जानकारी एवं श्रमिकों के अधिकारों से संबंधित विषयों पर बात रखी।

वरिष्ठ समाजसेवी रमेश डांगी ने स्थानीय श्रमिकों की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं और समाधान की मांग की। सीएससी से आईटी प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने ई-श्रम कार्ड के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड आदि बनाने में तकनीकी सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर के दौरान लगभग 50 से 60 श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड जारी किए गए। इसके अतिरिक्त, बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीकरण एनसीएस (नेशनल करियर सर्विस पोर्टल) पर कराया गया ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने जानकारी साझा करते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button