टॉप न्यूजधार्मिकराष्ट्रीय

खनिज नगर उपकेंद्र ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, भक्ति व आध्यात्मिक उल्लास से गूंजा वातावरण

संवाददाता: राकेश जैन, सब तक एक्सप्रेस, उदयपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय के खनिज नगर उपकेंद्र ने अपने तीसरे स्थापना दिवस को बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर भक्ति, ध्यान और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजस्थान उदयपुर उपकेंद्र की संयोजिका बी.के. रीमा (रीता) बहन ने बताया कि इस केंद्र से प्रतिदिन प्रातः व सायंकाल राजयोग ध्यान एवं अध्यात्मिक कक्षाओं का लगभग 100 परिवार नियमित लाभ उठा रहे हैं। बीते तीन वर्षों में 250 से अधिक परिवारों ने सात दिवसीय राजयोग शिविर में भाग लेकर जीवन को तनावमुक्त बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया है।

स्थापना दिवस के अवसर पर उदयपुर मोती मगरी स्कीम केंद्र की प्रमुख संयोजिका बी.के. रीटा बहन सहित ब्रह्माकुमारी संस्था के अनेक भाई-बहन तथा बाबा के भक्तगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस भव्य आयोजन में बाबा के भजनों की स्वर लहरियों से वातावरण गूंज उठा। इसके पश्चात ज्ञान और तपस्या पर प्रभावशाली प्रवचन हुए। अंत में सभी ने मिलकर स्थापना दिवस का केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ब्रह्मा भोज के पावन प्रसाद के साथ हुआ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button