
सब तक एक्सप्रेस | सीकर (नीमकाथाना) |
रिपोर्टर – शंभू सिंह शेखावत
राजस्थान के सीकर जिले के पाटन पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल की सरपंच एवं प्रशासक विमला देवी को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितताओं और नियमों की खुली अनदेखी के चलते बर्खास्त कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, विमला देवी को 16 जनवरी 2025 को जिला कलेक्टर सीकर द्वारा ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल में प्रशासक नियुक्त किया गया था। लेकिन प्रशासनिक कार्यों में नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। निर्माण कार्यों में बिना बोर्ड लगाए भुगतान कर देना, पट्टे जारी करने में नियमों की अवहेलना, तथा कार्य आदेश प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी जैसी अनियमितताएं सामने आईं।
बताया गया है कि विमला देवी द्वारा पट्टा नियम 162 के स्थान पर नियम 158 के तहत कार्यों को स्वीकृत किया गया, जो कि स्पष्ट रूप से नियमविरुद्ध था। इन्हीं आधारों पर अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी करते हुए उन्हें प्रशासक पद से हटा दिया।
सरपंचों की जुगलबंदी और भ्रष्टाचार चरम पर
यह कोई अकेला मामला नहीं है। नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों में सरपंचों की निजी फर्मों के नाम से टेंडर जारी कर निर्माण कार्य पहले ही करवा लिए जाते हैं और बाद में कागजी खाना पूर्ति के लिए SPPP पोर्टल पर औपचारिक टेंडर डाला जाता है। जब कोई बाहरी संवेदक टेंडर कॉपी लेने पंचायत समिति जाता है तो वहां न सरपंच मिलता है न ग्रामसेवक। फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाता।
सरपंच और उनके करीबी ठेकेदार ‘घर-घर के लो, भर-भर के लो’ की तर्ज पर काम और भुगतान की जुगलबंदी कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद अब तक कई जगह लोकपाल भी मौन हैं, जो पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग
यह मामला राजस्थान के उन कई मामलों में से एक है, जो सरपंचों की मनमानी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। यदि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराए तो कई ऐसे मामले सामने आ सकते हैं। ग्रामीणों और सजग नागरिकों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
सब तक एक्सप्रेस की टीम इस मामले पर आगे भी नज़र बनाए रखेगी और हर अपडेट आप तक पहुंचाएगी।
🖊 रिपोर्टर: शंभू सिंह शेखावत
📍 स्थान: सीकर, नीमकाथाना
सब तक एक्सप्रेस