
सब तक एक्सप्रेस | बीकानेर | रिपोर्टर – विशेष संवाददाता
माउंट आबू में एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। इसे पत्रकारिता के सम्मान पर सीधा आघात बताते हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की बीकानेर इकाई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि जब पत्रकारों की ही सुरक्षा नहीं होगी, तो निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने मांग की कि माउंट आबू प्रकरण के दोनों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पत्रकारों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
पत्रकार सुरक्षा कानून की पुरजोर मांग
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि राज्य सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बिस्सा ने कहा,
“यदि इस तरह की घटनाएं यूँ ही होती रहीं, तो स्वतंत्र लोकतंत्र का सपना भी असुरक्षित हो जाएगा।”
उन्होंने प्रशासन को चेताया कि पत्रकारों की आवाज़ को दबाने की कोशिशें लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपस्थित रहे अनेक पत्रकार साथी
ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद रहे, जिनमें
नौशाद अली, राजेश ओझा, अलंकार गोस्वामी, महेन्द्र मेहरा, सुमित व्यास, अनिल रावत, नरेश मारू, शंकर सारस्वत, दिनेश जोशी, अजीम भुट्टा सहित अन्य पत्रकार भी शामिल थे।
सब तक एक्सप्रेस इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है और पत्रकार सुरक्षा के लिए सशक्त कदम उठाए जाने की माँग करता है।
📰 आप तक खबरें साफ और निष्पक्ष, सिर्फ सब तक एक्सप्रेस के साथ।
📲 जुड़ें हमारे साथ – देश प्रदेश की सच्ची आवाज़ बनने के लिए।