उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजपॉलिटिक्स
कोन-कचनारवा रोड पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, गड्ढों को भरने के निर्देश

सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र। संवाददाता –योगेश पाण्डेय
सदर विधायक भूपेश चौबे ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कोन-कचनारवा रोड की स्थिति को लेकर गंभीरता जताई।
बैठक में विधायक चौबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर मौजूद गड्ढों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए, ताकि स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
बता दें कि कोन-कचनारवा रोड को हाल ही में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) से स्थानांतरित कर PWD को सौंपा गया है। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस सड़क के लिए नया कार्य स्वीकृत हो चुका है और बहुत जल्द इसके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
स्थानीय जनता ने विधायक के इस हस्तक्षेप पर संतोष जताया और शीघ्र कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद जताई।