श्रावण शिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती, बाबा महाकाल के जयकारों से गूंज उठा उज्जैन

सब तक एक्सप्रेस | उज्जैन। संवाददाता
श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार प्रातः उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। देशभर से उमड़े हज़ारों श्रद्धालुओं ने इस अलौकिक दृश्य को साक्षात अनुभव किया।
आरती के दौरान जैसे ही बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप पर भस्म चढ़ाई गई, पूरा गर्भगृह शिवमय हो उठा। वातावरण “हर हर महादेव” और “जय श्री महाकाल” के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा।
मंदिर के पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया, “श्रावण शिवरात्रि की भस्म आरती अत्यंत शुभ मानी जाती है। जो भक्त इस आरती के साक्षी बनते हैं, उन्हें महाकाल की विशेष कृपा प्राप्त होती है।”
वाराणसी से आए श्रद्धालु राजीव त्रिपाठी ने बताया, “पहली बार बाबा की भस्म आरती देखी, रोंगटे खड़े हो गए। लगता है जैसे साक्षात शिव साक्षात्कार दे रहे हों।”
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे। साथ ही दर्शन को सुव्यवस्थित करने हेतु कई स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और पंडाल की व्यवस्था की गई थी।
श्रावण शिवरात्रि पर यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना, बल्कि यह उज्जैन की सांस्कृतिक गरिमा और शिवभक्ति की परंपरा का भी अद्भुत प्रतीक रहा।