अंतरराष्ट्रीयटॉप न्यूजमध्य प्रदेशमनोरंजनराज्य

“भोपाल में ‘Tanvi The Great’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग, मुख्यमंत्री ने की मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा”

सब तक एक्सप्रेस | भोपाल। संवाददाता 

भोपाल। आज राजधानी भोपाल में सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म ‘Tanvi The Great’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं मौजूद रहे और फिल्म देखने के बाद उन्होंने इस भावनात्मक फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऑटिस्टिक बच्ची के संघर्ष, संकल्प और सपनों को समर्पित यह मार्मिक फिल्म समाज को विशेष बच्चों के प्रति और अधिक संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय बनने की प्रेरणा देती है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश है।”

डॉ. यादव ने अनुपम खेर और उनकी पूरी टीम को इस अद्भुत फिल्म के निर्माण के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे प्रेरणादायक सिनेमा को प्रोत्साहित करती है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, एवं वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button