“एक पेड़ मां के नाम” अभियान की प्रगति की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

सब तक एक्सप्रेस |
भोपाल। रिपोर्ट – सब तक संवाददाता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अपने निवास समत्व भवन में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह अभियान केवल एक औपचारिकता न बने, बल्कि प्रदेशवासियों में पर्यावरण संरक्षण और मातृ श्रद्धा की गहरी भावना जागृत करे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह अभियान संवेदनात्मक जुड़ाव का माध्यम बने और हर पौधा एक जीवंत स्मृति के रूप में विकसित हो।
बैठक में जल संसाधन विभाग सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभियान की निगरानी के लिए डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि लगाए गए पौधों की संरक्षा और देखरेख सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञात हो कि यह अभियान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जलवायु संरक्षण, हरियाली संवर्धन और सामाजिक सहभागिता की भावना से प्रेरित होकर चलाया जा रहा है।