आजाद-तिलक जयंती पर वृक्षारोपण, माल्यार्पण और कविगोष्ठी का आयोजन

सब तक एक्सप्रेस | सोनभद्र संवाददाता
सोनभद्र। शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट, करारी सोनभद्र के तत्वावधान में आजाद-तिलक जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। शहीद स्मारक स्थल पर सदर विधायक भूपेश चौबे, वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, ओज कवि प्रभात सिंह चंदेल, प्रधान संगीता तिवारी सहित गणमान्य जनों ने वृक्षारोपण, माल्यार्पण, तिरंगा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
विचार गोष्ठी: विचारों की अभिव्यक्ति में दिखा राष्ट्रप्रेम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ चिंतक अजय शेखर ने लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद के कृतित्व को याद करते हुए कहा कि “तिलक तत्वदर्शी साधक थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को वैचारिक बल प्रदान किया।”
रामनाथ शिवेन्द्र ने तिलक के अमर नारे “स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” को उद्धृत करते हुए राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
विधायक और कवियों की उपस्थिति ने भरा जोश
मुख्य अतिथि विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि आजादी का इतिहास वीरों के त्याग और बलिदान से लिखा गया है। ओज कवि प्रभात सिंह चंदेल की पंक्तियाँ “आजाद-तिलक के बेटे हम, बलिदान हमारी थाती है” ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद ने वृक्षारोपण को प्राणवायु और पर्यावरण सरंक्षण से जोड़ा।
संयोजक व निदेशक प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व लेखनी भेंट कर सम्मान किया। प्रधान संगीता तिवारी ने आयोजन की सराहना की।
कचहरी सभागार में कविगोष्ठी: कवियों ने बांधा समां
शाम को बार एसोसिएशन सभागार कचहरी में आयोजित कविगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मानित ओमप्रकाश त्रिपाठी ने की। संचालन अशोक तिवारी ने किया।
अरुण कुमार मिश्र, अखिलेश पांडेय, नरेंद्र पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
ईश्वर विरागी ने वाणी वंदना से शुरुआत की। कौशल्या कुमारी चौहान, धर्मेश चौहान, प्रदुम्न त्रिपाठी, दयानंद दयालु, अब्दुल हई, मेघ मदन चौबे, अजय चतुर्वेदी कक्का, दिवाकर दिवेदी सहित कई कवियों ने राष्ट्रभक्ति, प्रेम, हास्य और व्यंग्य रस की रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
अंत में ओमप्रकाश त्रिपाठी ने आजाद-तिलक को समर्पित भावांजलि अर्पित कर आयोजन का समापन किया।
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र