उत्तर प्रदेश: संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

सब तक एक्सप्रेस | लखनऊ।
रिपोर्ट – सब तक संवाददाता
आज लखनऊ में माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी की अध्यक्षता में संस्कृति विभाग की योजनाओं, निर्माण कार्यों एवं सांस्कृतिक आयोजनों की प्रगति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया गया।
माननीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव श्री संजय कुमार सिंह, विभागीय अधिकारीगण, संस्थानों के निदेशकगण, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से भी बैठक में जुड़े।
बैठक में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय, राज्य संग्रहालय, उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग, ब्रज तीर्थ विकास परिषद, तथा उपलोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
यह बैठक उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।