
सब तक एक्सप्रेस |
रायपुर। रिपोर्ट – सब तक संवाददाता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला और बच्चों पर केंद्रित योजनाओं की जिलेवार नियमित मॉनिटरिंग सचिव स्तर से की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा —
“बच्चे हमारे देश के भविष्य की नींव हैं। उनकी देखभाल और पोषण अगर संवेदनशीलता और कुशलता से किया जाए तो उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुदृढ़ होगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार नौनिहालों के पोषण, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु फील्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाने, आंगनवाड़ी सेवाओं को मजबूत करने, और लाभार्थियों तक सुविधाएं समय पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी और जिलावार चुनौतियों एवं समाधान के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
यह समीक्षा बैठक बाल कल्याण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की सक्रियता का प्रमाण है।