
सब तक एक्सप्रेस | नई दिल्ली | संवाददाता
लोकसभा में आज केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए रेलवे क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे में ऐतिहासिक लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 11 वर्ष पूर्व बिहार का रेलवे बजट ₹1132 करोड़ था, जिसे बढ़ाकर अब ₹10,000 करोड़ कर दिया गया है।
श्री वैष्णव ने कहा, “यह नौ गुना वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार बिहार की आकांक्षाओं को गंभीरता से ले रही है। इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और उन्हें पूर्ण भी एनडीए सरकार ही कर रही है।”
शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को मिली रफ्तार
लोकसभा में अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि शिवहर–सीतामढ़ी रेल परियोजना को नई गति मिल रही है। इस परियोजना के अंतर्गत बागमती नदी पर बनने वाले पुल का टेंडर जारी कर दिया गया है, जो देकुली धाम, शिवहर को सीतामढ़ी से जोड़ेगा। भूमि अधिग्रहण के लिए ₹262 करोड़ की राशि पहले ही जारी कर दी गई है और कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
साथ ही, सीतामढ़ी–शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के लिए ₹557 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इससे क्षेत्र में रेल संपर्क मजबूत होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
अमृत भारत ट्रेनों से नई कनेक्टिविटी
रेल मंत्री ने बताया कि बिहार के कई शहरों को नई “अमृत भारत ट्रेनों” से जोड़ा गया है। ये ट्रेनें पटना–दिल्ली, दरभंगा–दिल्ली, और दरभंगा–बैंगलोर जैसे प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा, “अमृत भारत ट्रेनें गरीबों की सुविधा का प्रतीक हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का हिस्सा हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे सेवा पहुंचे।”
श्री वैष्णव ने अपने वक्तव्य के अंत में दोहराया कि बिहार को रेलवे विकास के नए आयामों से जोड़ने का कार्य एनडीए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है, जिससे राज्य के हर क्षेत्र को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।