
सब तक एक्सप्रेस | राजसमंद | रिपोर्टर – श्रीमती पुष्पा सोनी
राजसमंद जिले में “हमारा हिन्दुस्तान” एवं “परिवार समाचार” के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 का भव्य और गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें अध्यक्ष बाबूलाल जी, श्री विष्णु शर्मा, और प्रधान संपादक कमल कुमार झोटा ने सहभागिता की। अपने स्वागत भाषण में प्रधान संपादक श्री झोटा ने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता भले ही तकनीकी रूप से समृद्ध हो गई हो, लेकिन उसमें संघर्षशीलता और सच्चाई की भावना आज भी उतनी ही प्रखर है जितनी पहले थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल जी ने की, जबकि मंच पर श्री शिवनारायण जी, श्री शंभू सिंह जी, श्री अरविंद जी, श्री माधव चौधरी जी सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राज्यपाल श्री हरिभक्त बागड़ी ने अपने संदेशों के माध्यम से पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए समाज में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर मासिक हिंदी पत्रिका “परिवार समाचार” का औपचारिक विमोचन किया गया। साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। श्री माधव चौधरी ने बताया कि अब तक 7 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 87% जीवित हैं, और अगले वर्ष का लक्ष्य 11 लाख पौधों का है।
समारोह में समाजसेवियों दिनेश जी, गणेश पालीवाल, विनोद व्यास, अनिल सिंह, नारायण सिंह आदि ने उपस्थित पत्रकारों का सम्मान एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार निडर होकर आपदाओं, संघर्षों और सामाजिक मुद्दों को जनता और सरकार तक पहुंचाते हैं, और लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका निभाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरणीय दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए वक्ताओं ने “एक पेड़ मां के नाम”, जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज, और सनातनी जीवनशैली को अपनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सब तक एक्सप्रेस की पत्रकार श्रीमती पुष्पा सोनी को समाजसेवी सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शालीनता और अनुशासन के साथ हुआ। समापन पर सभी अतिथियों, पत्रकारों और प्रतिभागियों ने मिलकर “वसुधैव कुटुंबकम” और सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने सभी सहयोगियों, पत्रकारों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता को सभी की सामूहिक भागीदारी का परिणाम बताया।