लखनऊ में ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ निर्माण कार्य का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया निरीक्षण

सब तक एक्सप्रेस | लखनऊ | रिपोर्ट – सब तक संवाददाता
लखनऊ जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माणाधीन ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ के कार्यों की प्रगति का आज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, समयबद्धता तथा संग्रहालय की भविष्य में उपयोगिता को लेकर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री मुकेश कुमार मेश्राम, तथा निदेशक पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक UPSTDC श्रीमती ईशा प्रिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह संग्रहालय देश की नौसेना के पराक्रम और शौर्य का प्रतीक बनेगा और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करेगा। उन्होंने निर्माण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने एवं संग्रहालय को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए।
– सब तक एक्सप्रेस