
बगिया, छत्तीसगढ़
रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस डेस्क
सावन मास की पावन तिथि पर बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आज एक भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री सपरिवार मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का विधिवत रुद्राभिषेक एवं पूजन-अर्चन किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की मंगलकामना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण है और जन-जन की आस्था इसे और सशक्त बनाती है।
कार्यक्रम के तहत 1,08,000 पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं विशेष पूजन अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने भी पार्थिव शिवलिंग पूजन में भाग लेकर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति की।
इसके साथ ही उन्होंने शिव महापुराण कथा का श्रवण कर धार्मिक अनुभव साझा किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संस्कार और संयम का मार्ग दिखाते हैं।
पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता, आस्था और निष्ठा यह सिद्ध करती है कि छत्तीसगढ़ की जनता धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के मूल्यों में दृढ़ विश्वास रखती है।
मुख्यमंत्री के पारिवारिक पूजन एवं आयोजन की झलकियां ‘सब तक एक्सप्रेस’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द ही उपलब्ध होंगी।