सावन में कांवरियों की सेवा हेतु हर वर्ष होता है भव्य आयोजन, इस बार 2 अगस्त को विशाल भंडारा एवं जागरण

✍🏻 रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस । संवाददाता – योगेश पाण्डेय
जनपद सोनभद्र में श्रावण मास के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाला पारंपरिक भंडारा एवं भक्ति जागरण इस बार 2 अगस्त 2025 (शनिवार) को माँ शिव देवी पी.जी. कॉलेज परिसर, शाहगंज में संपन्न होगा। यह आयोजन श्रद्धालु कांवरियों की सेवा और शिव भक्ति को समर्पित होता है, जिसकी पहचान अब एक स्थायी धार्मिक परंपरा के रूप में स्थापित हो चुकी है।
आयोजन की प्रमुख विशेषताएं:
🔹 विशाल भंडारा: कांवरियों एवं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्रसाद वितरण
🔹 भक्ति जागरण: रात्रि में संगीतमय भजन संध्या, जिसमें स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे
🔹 सेवा भावना: आयोजन का उद्देश्य श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा कर पुण्य अर्जन करना है
कार्यक्रम के संयोजक एवं माँ शिव देवी पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक श्री जय प्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय (सदस्य, जिला पंचायत – सोनभद्र) ने बताया कि श्रद्धा, सेवा और संस्कार इस आयोजन की मूल भावना है और इसे हर वर्ष समर्पित शिवभक्तों एवं शिक्षण संस्थान के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूर्णतः गैर-राजनीतिक है और जनभागीदारी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। आयोजन में न केवल छात्र-छात्राएं बल्कि क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग, युवाजन, महिलाएं और ग्रामीणजन भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। यही कारण है कि यह केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समूहिक श्रद्धा और सहयोग का उत्सव बन चुका है।
📸 आयोजन की झलकियां और विशेष क्षण ‘सब तक एक्सप्रेस’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम उपरांत प्रकाशित की जाएंगी।