बॉडी शेप जिम में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता | वाराणसी, उत्तर प्रदेश | साक्षी सेठ
वाराणसी स्थित बॉडी शेप जिम में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता को विभिन्न भार वर्गों में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने दमखम के साथ प्रतिस्पर्धा की।
प्रतियोगिता के विजेता निम्नलिखित रहे:
🔹 50 किलो वर्ग – सात्विक उपाध्याय
🔹 60–70 किलो वर्ग – देव प्रताप सिंह
🔹 70–80 किलो वर्ग – प्रतीक श्रीवास्तव
🔹 80+ किलो वर्ग – आकाश विक्रम सिंह
🔹 बाएं हाथ प्रतियोगिता – शब्द सिंह
🔹 चैंपियन ऑफ चैंपियन – देव प्रताप सिंह
🔹 रनर-अप चैंपियन ऑफ चैंपियन – प्रतीक श्रीवास्तव
इस आयोजन को सफल बनाने में अनुराग पाठक, आदित्य श्रीवास्तव, अभिषेक पटेल और दिव्यांशु चौबे की प्रमुख भूमिका रही। साथ ही, बॉडी शेप जिम बसही के सौरभ पाठक और चांदमारी शाखा से धीरज सिंह बच्चा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी ऊर्जावान बनाया।
प्रतियोगिता का सफल संयोजन एशियन बॉडीबिल्डर शरद वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 15 अगस्त को एक और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
सब तक एक्सप्रेस के लिए वाराणसी से साक्षी सेठ की रिपोर्ट।