
सब तक एक्सप्रेस संवाददाता | उदयपुर, राजस्थान | जमनेश आमेटा
राजस्थान के उदयपुर जिले के मावली उपखंड स्थित साकरोदा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आरती वर्मा ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. ललित नारायण आमेटा ने ‘स्वच्छ पर्यावरण, समृद्ध भारत’ विषय पर विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हर व्यक्ति को स्वयं से करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय का स्वच्छ वातावरण ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार बनता है।
डॉ. आमेटा ने यह भी जानकारी दी कि एक पेड़ अपने जीवनकाल में लगभग 15 लाख 70 हजार रुपये मूल्य की पर्यावरणीय सेवाएं देता है, जो मानव जीवन को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाती हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक कालूराम जाट द्वारा विद्यालय के 140 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। कार्यशाला में व्याख्याता लोकेश आमेटा, सरोज मोड, साधना वांणावत, दिनेश कुमार प्रजापत, विनोद कुमार, सुरेश कश्यप, प्रफुल्ल कुमार, शिवकुमार शर्मा, दिगंबर सिंह चाहर, हीरालाल जेवलिया सहित कई शिक्षक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम संस्था प्रधान मधुबाला गहलोत के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सब तक एक्सप्रेस के लिए उदयपुर से जमनेश आमेटा की रिपोर्ट।