अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष रेल सेवा: जबलपुर से कटरा तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता | जबलपुर, मध्यप्रदेश
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा जबलपुर से श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा के बीच साप्ताहिक विशेष रेल सेवा की शुरुआत की गई है। यह ट्रेन अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दो-दो ट्रिप में चलाई जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 01707 जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 4 अगस्त और 11 अगस्त 2025 को सोमवार सुबह 05:25 बजे जबलपुर से रवाना होगी और मंगलवार शाम 18:00 बजे कटरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 01708 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त और 12 अगस्त 2025 को मंगलवार रात 21:15 बजे कटरा से रवाना होकर गुरुवार सुबह 09:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), ग्वालियर, मुरैना, आगराकैंट, मथुरा जंक्शन, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के लिए समय से रिजर्वेशन कराएं और निर्धारित नियमों का पालन करें।
सब तक एक्सप्रेस के लिए जबलपुर से रिपोर्ट।