
जबलपुर/दिल्ली | सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो
हिंदी भाषा की चेतना को समर्पित प्रेरणा स्मारिका “अक्षवी” का भव्य प्रकाशन एवं लोकार्पण हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी द्वारा दी गई है।
स्मारिका “अक्षवी” को दिल्ली हिंदी सम्मेलन एवं राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के पावन अवसर पर प्रकाशित किया जा रहा है। यह स्मारिका हिंदी रचनाकारों के सहयोग और रचनात्मक समर्पण का प्रतीक होगी। इसका उद्देश्य हिंदी साहित्य को नई दिशा और प्रेरणा देना है।
इस स्मारिका के
👉 मार्गदर्शक – डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई (दिल्ली)
👉 संपादक – सीमा शर्मा मंजरी (मेरठ)
👉 संचालक – प्रदीप मिश्र “अजनबी” (दिल्ली) हैं।
प्रदीप मिश्र अजनबी, महासचिव, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, ने बताया कि
📍 13 सितंबर 2025 को दिल्ली हिंदी सम्मेलन
📍 14 सितंबर 2025 को लाल किले के पास राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा
का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के हिंदी प्रेमियों से सहभागिता की अपील की गई है।
कार्यक्रम में स्मारिका “अक्षवी” का लोकार्पण किया जाएगा और हिंदी सेवा में योगदान देने वाले साहित्यकारों, कवियों एवं भाषा प्रेमियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सभी मनीषियों, कवियों और लेखकों से आग्रह किया गया है कि वे “अक्षवी” में अपनी रचनात्मक सहभागिता प्रदान करें, जिससे यह स्मारिका हिंदी चेतना का सशक्त माध्यम बन सके।
(रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस | साहित्य संवाददाता)