गोरखपुर में सीएम योगी ने PAC बैरक टॉवर और चिकित्सा केंद्र का किया लोकार्पण, कहा- “उत्तर प्रदेश बना अनुशासित और उत्सव प्रदेश”

📍 गोरखपुर | सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर जनपद में 26वीं वाहिनी पी.ए.सी. (प्रांतीय आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) के जवानों के लिए नवनिर्मित बैरक टॉवर और चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश अब अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकलकर अनुशासन और उत्सवों के प्रदेश के रूप में नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने जवानों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में PAC का योगदान सराहनीय रहा है।
नवनिर्मित बैरक टॉवर से जवानों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी, वहीं चिकित्सा केंद्र से स्वास्थ्य सेवाओं में मजबूती आएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जवानों की सुविधा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस | गोरखपुर ब्यूरो)