गोरखपुर में सीएम योगी ने की सांसद-विधायकों के साथ बैठक, क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर दिया जोर

📍 गोरखपुर | सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर मण्डल एवं बस्ती मण्डल के सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं व प्रस्तावों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप नई सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन को जल्द भेजे जाएं ताकि उन पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाए और योजनाएं जनहित को ध्यान में रखकर तैयार की जाएं।
बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट: सब तक एक्सप्रेस | गोरखपुर ब्यूरो)