मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, कहा — योजनाओं को धरातल पर उतारना ही सरकार की प्राथमिकता

सब तक एक्सप्रेस, लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर देवीपाटन एवं अयोध्या मंडल से संबंधित जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार केवल योजनाएं बनाकर नहीं रुकती, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना और जनता तक उसका लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सशक्त संवाद विकास के लक्ष्य को साकार करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरे हों।
बैठक में देवीपाटन और अयोध्या मंडलों के प्रमुख विकास परियोजनाओं की स्थिति, बाधाएं, और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सरकार की इस सक्रियता से यह स्पष्ट संकेत गया है कि आगामी महीनों में प्रदेश में जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को और अधिक गति मिलने वाली है।