
रिपोर्ट: कैलाश चंद्र कौशिक, सब तक एक्सप्रेस, जयपुर
जयपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल करते हुए सर्व समाज सेवा समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में चलाया जा रहा “मिशन हरित इंदिरा गांधी नगर” वृक्षारोपण अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है। यह अभियान 27 जून 2025 से प्रारंभ हुआ था और अब अपने छठे चरण में पहुंच चुका है।
अभियान के छठे चरण के अंतर्गत सेक्टर 7, MIG A पार्क में पीपल, शीशम, करंज, शहतूत और नीम जैसे पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही जामुन, नीम और पीपल के छोटे पौधे निःशुल्क वितरण हेतु उपस्थित नागरिकों को भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर समिति के संयोजक डा. अशोक दुबे ने बताया कि मिशन का उद्देश्य क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और सतत पर्यावरण मिल सके।
कार्यक्रम में अवध शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश मीणा, हरि नारायण मीणा, हेमेंद्र पांडे, रतिराज, पृथ्वी सिंह वर्मा, रवि सोलंकी, त्रिलोक सिंह सोलंकी, डॉ. नरेश शर्मा, नीतेश शर्मा, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और वृक्षों की देखभाल व नियमित सिंचाई का संकल्प भी लिया। यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य कर रहा है, बल्कि सामूहिक भागीदारी के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश भी दे रहा है।