
सब तक एक्सप्रेस, जयपुर ब्यूरो
जयपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 13 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग जोरों पर है। श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग के चलते 2AC और 3AC श्रेणियों की सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि इकॉनमी श्रेणी में 566 सीटें शेष हैं।
यह यात्रा सीकर जंक्शन से शुरू होकर जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ होते हुए रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की 12 दिवसीय तीर्थयात्रा कराएगी।
आईआरसीटीसी जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सैनी ने बताया कि यह विशेष ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी, जिसमें बायो टॉयलेट्स, आधुनिक किचन-कार, तथा तीन श्रेणियों में सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी:
- इकॉनमी श्रेणी (₹26,995/-): नॉन-एसी ट्रेन, आवास एवं बस सेवा
- स्टैण्डर्ड श्रेणी (₹38,635/-): एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास व बस सेवा
- कंफर्ट श्रेणी (₹51,075/-): एसी ट्रेन, आवास और बस सेवा
🚆 यात्रा का प्रमुख कार्यक्रम:
- 13 अगस्त: सीकर से प्रस्थान
- 15 अगस्त: रामेश्वरम पहुंचना, रात्रि विश्राम
- 16 अगस्त: रामनाथस्वामी मंदिर दर्शन
- 17 अगस्त: मदुरै में मीनाक्षी मंदिर दर्शन
- 18 अगस्त: कन्याकुमारी भ्रमण
- 20 अगस्त: तिरुपति बालाजी दर्शन
- 22 अगस्त: मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन
- 24 अगस्त: सीकर जंक्शन पर यात्रा का समापन
🛏️ यात्रा में सम्मिलित सुविधाएं:
- कन्फर्म बर्थ
- होटल में रात्रि विश्राम
- तीनों समय भोजन (ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर)
- सभी दर्शनीय स्थलों पर ट्रांसपोर्ट
- यात्रा बीमा
- सरकार/PSU कर्मचारियों के लिए एलटीसी क्लेम की पात्रता
यात्रा संबंधी अधिक जानकारी व बुकिंग हेतु यात्री www.irctctourism.com पर या व्हाट्सएप नंबर 9001094705 / 8595930998 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, जयपुर में भी आकर बुकिंग करवा सकते हैं।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक,
मुकेश कुमार सैनी,
आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर – 302016